Search

कांग्रेस ने कहा, सर्वदलीय बैठक औपचारिकता है, इन बैठकों में कुछ नहीं होता

 New Delhi :  मोदी सरकार ने संसद सत्र से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि सर्वदलीय बैठक एक औपचारिकता है.  इन सर्वदलीय बैठकों में कुछ नहीं होता. राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री  किरेन रिजिजू आते हैं.  जेपी नड्डा राज्यसभा के नेता के रूप में आते हैं.

 

 

उन्होंने लिखा कि  हम डेढ़ घंटे तक काफी निरर्थक चर्चा करते हैं. हम सभी चाय पीते हैं और हम सब अलग हो जाते हैं क्योंकि एजेंडा तय करने वाले लोग प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं. इसलिए सर्वदलीय बैठक एक औपचारिकता है.

 

जयराम रमेश ने कहा कि हमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या हुआ, इस पर चर्चा करनी चाहिए और कैसे आज भी आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका है.

 

उन्होंने कहा कि संभवतः अमेरिका के साथ कोई व्यापार समझौता या किसी प्रकार का व्यापार समझौता हुआ होगा. हम उस पर चर्चा करना चाहेंगे. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे लगता है कि हमारे लिए, बड़ी चर्चा चीन पर होनी चाहिए. लेकिन मोदी सरकार इन सभी बातों से भाग रही है. 

 

 जयराम रमेश ने कहा कि हम बैठक में जायेंगे.  हमारी तरफ़ से हम इन मुद्दों पर चर्चा की मांग करेंगे, समय की कोई कमी नहीं है. जब इतनी गंभीर चुनौतियां हैं, सामरिक चुनौतियां हैं. चीन, पाकिस्तान, अमेरिका, बांग्लादेश, आर्थिक मुद्दे, बेरोज़गारी, हम इन मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे, लेकिन कुछ नहीं होगा.

   

Follow us on WhatsApp