Search

कांग्रेस ने कहा, जीएसटी 2.0 पर जल्द आधिकारिक चर्चा पत्र जारी करे मोदी सरकार

 New Delhi : कांग्रेस ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत वाली सिर्फ दो कर दरों के प्रस्ताव को लेकर मांग की है कि जीएसटी 2.0 पर जल्द एक आधिकारिक चर्चा पत्र जारी किया जाये.

 

 

कांग्रेस ने कहा कि चर्चा पत्र जारी किये जाने से महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्यापक विचार विमर्श किया जा सकेगा. इस संबंध में पार्टी महासचिव व सांसद जयराम रमेश ने आज शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जीएसटी में सुधार हो, लेकिन इसे इस तरह से किया जाना चाहिए कि राज्यों के लिए राजस्व संबंधी अनिश्चितता कम से कम हो.

 

 

कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कम से कम डेढ़ साल से उनकी पार्टी मौलिक बदलावों के साथ जीएसटी 2.0 की मांग कर रही है.  दरअसल कल 15 अगस्त पर पीएम मोदी ने लाल किसे से घोषणा की थी कि इस साल दिवाली तक जीएसटी की दरें कम कर दी जायेंगी.

 

 

पीएम ने कहा कि इससे रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं की कीमतें भी कम हो जायेंगी. आम आदमी को राहत मिलेगी. कहा कि सरकार मुकदमेबाजी और टैक्स चोरी से ग्रस्त आठ साल पुरानी व्यवस्था में सुधार लाना चाहती है.



 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp