Search

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 17 को, एसआईआर विवाद सहित कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों का दे सकता है जवाब

New Delhi :  चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 17 अगस्त, रविवार को दोपहर 3 बजे  दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में होगी. यह जानकारी चुनाव आयोग के डायरेक्टर जनरल (मीडिया) द्वारा दी गयी है.

 

सूत्रों के अनुसार  चुनाव आयोग एसआईआर के संबंध में उठे विवाद को लेकर सफाई दे सकता है. बता दें कि SIR को लेकर विपक्ष आयोग समेत केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है.  

 


 
जानकारों का मानना है कि चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर चुनाव आयोग द्वारा औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करना असामान्य है. हालांकि अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय स्पष्ट नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह चुनाव आयोग पर गये आरोपों को लेकर है.

 

 

कांग्रेस नेता  राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग पर मतदाता डेटा में हेरफेर(वोट चोरी) करने का आरोप लगाते रहे हैं.  राहुल गांधी का आरोप है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में वोट चोरी कर सरकार बनाई गयी है. 

 

 

इससे पहले चुनाव आयोग लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से अपने आरोपों के समर्थन में हलफनामा देने को कहा था.  हलफनामा नहीं देने पर माफ़ी मांगने की भी मांग की थी. हालांकि राहुल गांधी ऐसा करने से मना कर चुके हैं.

 

 

सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग से बिहार में मतदाता सूची में पारदर्शिता लाने के लिए मतदाता सूची से हटाये गये 65 लाख नामों का विवरण, उन्हें शामिल न करने के कारणों सहित प्रकाशित करने का आदेश दे चुका है.   

 


 इससे पहले सात अगस्त को राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर वोट चोरी के कथित आरोप लगाये थे.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp