New Delhi : भाजपा के नेतृत्व वाले राजग संसदीय दल की बैठक मंगलवार, 19 अगस्त को होगी. बता दें कि संसद के मानसून सत्र का दूसरे चरण मंगलवार को शुरू हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद के सभागार में होने वाली NDA सांसदों को संबोधित कर सकते हैं.
बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, बैठक में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के सीनियर नेता शामिल होंगे.
जानकारों का कहना है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होनेवाला है. इसके मद्देनजर राजग की यह अहम बैठक है.सूत्रों के अनुसार बैठक में राजग के सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.
इसके अलावा भाजपा ने रविवार शाम पार्टी मुख्यालय में अपने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार पर फैसला होने की उम्मीद जताई गयी है.
इससे पूर्व पीएम मोदी और जेपी नड्डा को 7 अगस्त को हुई एक बैठक में राजग उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार नया उपराष्ट्रपति सत्तारूढ़ दल से और संघ की विचारधारा से जुड़ा हुआ होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment