Search

कोलकाता में 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर लॉन्चिंग कार्यक्रम रद्द, भड़के विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी

Lagatar Desk :  भारतीय सिनेमा के चर्चित निर्देशक और फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर आज कोलकाता में रिलीज होने वाला था. लेकिन अचानक यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी गई. 

राजनीतिक दबाव की वजह से ट्रेलर लॉन्चिंग कार्यक्रम किया गया रद्द

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव की वजह से एक बड़ी सिनेमा चेन ने ट्रेलर लॉन्च की परमिशन को कैंसिल कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोग्राम को रद्द करने की जानकारी लिखित में ना देकर अनऑफिशियली दी गई है.

उन्होंने सवाल उठाया कि कौन हमारी आवाज दबाना चाहता है और क्यों करना चाहती है. अभी तक फिल्म किसी ने देखी नहीं है, सेंसर बोर्ड से भी इसे सर्टिफिकेट मिल चुका है, फिर इसके ट्रेलर को लॉन्च करने से क्यों रोका जा रहा है. 

अग्निहोत्री ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है. उन्होंने चेतावनी दी कि मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं. मैंने ठान लिया है कि फिल्म का ट्रेलर तो कोलकाता में ही रिलीज होगा. इसके लिए मुझे जो भी करना होगा वो मैं करुंगा. 

 

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किया गया हमला

फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने ट्रेलर लॉन्च नहीं होने देने पर अपनी नाराजगी जताई है और राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन) पर सवाल उठाए हैं. पल्लवी जोशी ने कहा कि मुझे फिल्म को रोके जाने का तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया. कहा कि कलाकारों को सम्मान देना राज्य की जिम्मेदारी है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी है? 

 

पल्लवी जोशी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फिल्म निर्माता और अभिनेता होने के नाते हम अपनी बनाई फिल्में प्रदर्शित नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें किस बात का खतरा महसूस हो रहा है. ऐसा तो कश्मीर में भी नहीं हुआ.

क्या हम यह मान सकते हैं कि कश्मीर के हालात बंगाल से बेहतर हैं? देखिए आज बंगाल में क्या हो रहा है. इसीलिए 'द बंगाल फाइल्स' जैसी फिल्में महत्वपूर्ण हैं. मैं चाहती हूं कि भारत का हर व्यक्ति बंगाल की सच्चाई जानने के लिए यह फिल्म देखे.

 

टीएमसी ने विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के खिलाफ की है एफआईआर

बता दें कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. जिसमें यह आरोप लगाए गए हैं कि यह फिल्म सांप्रदायिक नफरत फैला सकती है. इतना ही नहीं फिल्म की घोषणा के बाद से निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम को लगातार धमकियां मिल रही हैं. उनका दावा है कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.

 

1946 के कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार पर आधारित है फिल्म

‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 1946 में कोलकाता में हुए दंगों और नोआखाली नरसंहार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म का उद्देश्य उन घटनाओं को सामने लाना है, जिन्हें अब तक मुख्यधारा के सिनेमा में शायद ही कभी दर्शाया गया हो.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp