Search

बिहार में 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा, कांग्रेस ने कहा, वोट चोरी में भाजपा वाले रंगे हाथों पकड़े गये हैं

New Delhi/ Patna :  AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन  पवन खेड़ा ने आज प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि बिहार के सासाराम से 17 अगस्त से कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा शुरू हो रही हैं. यह लोगों को सजग करने की यात्रा है, क्योंकि साजिश करने वाले(भाजपा वाले) बाज नहीं आयेंगे, वो वोट चुराने की कोशिश करेंगे.

 

 

 

पवन खेड़ा ने बताया कि यह 16 दिन की यात्रा है. यात्रा में 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. यात्रा बिहार के करीब 25 जिलों से गुजरेगी. 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.  पवन खेड़ा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में  INDIA गठबंधन के लोग शामिल होंगे. यात्रा एक व्यक्ति-एक वोट के अधिकार की लड़ाई के लिए की जा रही है.

 


उन्होंने कहा कि आजाद भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है. कहा कि राहुल गांधी ने संघर्ष शुरु किया है, ताकि देश में हर एक नागरिक आजादी से सांस ले सके.  जिस तरह से फर्जी वोट जोड़ने और काटने का खेल चल रहा था, उसमें भाजपा  के लोग रंगे हाथों पकड़े गये हैं.

 

 

पवन खेड़ा ने कहा कि  अब सामान्य नागरिक भी वोट चोरी के सबूत निकालकर दे रहे हैं. कहा कि INDIA  अलायंस के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, तो उसे  इसमें दखल देना पड़ा. खेड़ा ने कहा कि  यह षड्यंत्र सिर्फ वोट छीनने का नहीं था. ये आपकी, हमारी पहचान छीनने का षड्यंत्र था.  

 

 

आज दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, कल उनकी भागीदारी छीनी जाएगी.  इस देश के गरीब वर्ग पर हमले की साजिश रची जा रही थी, जिसके खिलाफ देश की जनता ने आवाज उठाई है.  


 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp