Alaska : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चिरप्रतीक्षित मुलाकात आख्रिरकार शुक्रवार को (स्थानीय समयानुसार) अलास्का के एंकोरेज में हो गयी. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक अच्छी रही, हालांकि अभी कोई औपचारिक समझौता नहीं किया गया है.
President Donald Trump salutes while he walks with Russian President Vladimir Putin ahead of their talks to negotiate an end to the war in Ukraine, during a summit at Joint Base Elmendorf-Richardson in Anchorage, Alaska https://t.co/UGTuAozjq2 📷 Kevin Lamarque pic.twitter.com/pZ2xCw8MRz
— Reuters Pictures (@reuterspictures) August 15, 2025
US President Donald Trump said he would not negotiate on behalf of Ukraine at his meeting with Russian President Vladimir Putin in Alaska https://t.co/TlCpt5m4Ib pic.twitter.com/FeeGEkECMy
— Reuters (@Reuters) August 15, 2025
US President Donald Trump and Russian President Vladimir Putin shared a laugh in the car ahead of a high-stakes summit in Alaska that could determine whether a ceasefire can be reached in the deadliest war in Europe since World War Two https://t.co/q4wb9lWYTi pic.twitter.com/73KTxSlWbS
— Reuters (@Reuters) August 15, 2025
मीटिंग के बाद ट्रंप ने कहा कि जल्द ही वे नाटो (NATO), यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सहित अन्य नेताओं से बात करेंगे. ट्रंप के अनुसार कई मुद्दों पर सहमति बन गयी है. समझौते तक जल्द ही पहुंच जायेंगे.
खबर है कि बैठक में ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, विशेष दूत स्टीव विटकॉफ सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. रूस की बात करें तो उसकी ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलूसोय और पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव शामिल हुए.
बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपनी बात रखी. कहा कि युद्ध समाप्त तभी होगा जब इसके मूल कारण दूर किये जायेंगे. अहम बात यह है कि पुतिन ने दावा किया कि अगर 2022 में ट्रंप अमेरीका के राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध नहीं होता.
पुतिन का कहना था कि रूस चाहता है कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित हो, लेकिन इसके लिए यूरोप और दुनिया में सुरक्षा का संतुलन बहाल किया जाना चाहिए. पुतिन ने यूक्रेन और यूरोपीय नेताओं से अपील करते हुए कहा कि रूस सच में इच्छा रखता है कि युद्ध खत्म हो आप बाधा न बनें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने समझौते पर यूक्रेन की सहमति को आवश्यक माना. कहा कि वे सिर्फ बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं. अंतिम फैसला जेलेंस्की और यूक्रेन सरकार को लेना होगा. अहम बात यह रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं से रिपोर्टर सवाल जवाब नहीं कर पाये. उन्हें इजाजत नहीं दी गयी.
पुतिन आठ मिनट और ट्रंप चार मिनट तक बोले. अलास्का की बैठक के बाद पुतिन ने आगामी मुलाकात मॉस्को में करने का सुझाव दिया. ट्रंप ने कहा कि इससे विवादित हो सकता है, लेकिन यह संभव है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन घंटे चली बैठक में युद्धविराम की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी. हालांकि दोनों नेताओं ने माना कि वार्ता शांति की दिशा में आगे बढ़ेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment