Search

अलास्का मीटिंग में यूक्रेन युद्ध पर मंथन, पुतिन ने कहा, ट्रंप 2022 में राष्ट्रपति होते तो युद्ध नहीं होता

Alaska :  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चिरप्रतीक्षित मुलाकात आख्रिरकार शुक्रवार को (स्थानीय समयानुसार) अलास्का के एंकोरेज में हो गयी. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच   बैठक अच्छी रही, हालांकि अभी कोई औपचारिक समझौता नहीं किया गया है.

 

 

 

 

 

मीटिंग के बाद ट्रंप ने कहा कि  जल्द ही वे नाटो (NATO), यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सहित अन्य नेताओं से बात करेंगे. ट्रंप के अनुसार कई मुद्दों पर सहमति बन गयी है. समझौते तक जल्द ही पहुंच जायेंगे.  

 


खबर है कि बैठक में ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, विशेष दूत स्टीव विटकॉफ सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. रूस की बात करें तो उसकी ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलूसोय और पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव शामिल हुए.   

 


बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपनी बात रखी. कहा कि युद्ध समाप्त तभी होगा जब इसके मूल कारण दूर किये जायेंगे. अहम बात यह है कि पुतिन ने दावा किया कि अगर 2022 में ट्रंप अमेरीका के राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध नहीं होता.

 

पुतिन का कहना था कि रूस चाहता है कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित हो,  लेकिन इसके लिए यूरोप और दुनिया में सुरक्षा का संतुलन बहाल किया जाना चाहिए. पुतिन ने यूक्रेन और यूरोपीय नेताओं से अपील करते हुए कहा कि रूस सच में इच्छा रखता  है कि  युद्ध खत्म हो आप बाधा न बनें

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने समझौते पर यूक्रेन की सहमति को आवश्यक माना. कहा कि वे सिर्फ बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं. अंतिम फैसला जेलेंस्की और यूक्रेन सरकार को लेना होगा. अहम बात यह रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं से रिपोर्टर सवाल जवाब नहीं कर पाये. उन्हें इजाजत नहीं दी गयी.

 

पुतिन आठ मिनट और ट्रंप  चार मिनट तक बोले. अलास्का की बैठक के बाद पुतिन ने आगामी मुलाकात मॉस्को में करने का सुझाव दिया.  ट्रंप ने कहा कि इससे  विवादित हो सकता है, लेकिन यह संभव है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन घंटे चली बैठक में युद्धविराम की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी.  हालांकि  दोनों नेताओं ने माना कि वार्ता शांति की दिशा में आगे बढ़ेगी.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp