New Delhi : RSS नेता राम माधव ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की परमाण् धमकी पर कहा कि भारत ऐसी धमकियों का उचित जवाब देने में सक्षम है. ऐसा धमकियो से कोई नहीं डरता. राम माधव एएनआई से बात कर रहे थे.
"Munir ke nuclear threat se koi darne wala nahi hai," RSS leader Ram Madhav
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/pzGBTRxwW2#RamMadhav #RSS #AsimMunir #Pakistan pic.twitter.com/IPLVWPPHQ8
दरअसल कुछ दिन पूर्व अमेरिका यात्रा पर गये आसिम मुनीर ने परमाणु बम की धमकी दी थी, जिसका विदेश मंत्रालय ने करारा जवाब देते हुए दर्दनाक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.
राम माधव ने कहा कि परमाणु ब्लैकमेल से भारत को कोई नहीं डरा सकता...प्रधानमंत्री ने इसका माकूल जवाब दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रहे हैं? राम माधव ने जवाब दिया कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले जैसे सहज नेता नहीं है. भारत को भावुक नहीं होना चाहिए.
RSS नेता ने कहा कि ट्रंप के साथ संबंध भारत को ट्रंप के हिसाब से ही सुलझाना होगा. उन्होंने कहा, हम बहुत ही भावुक लोग हैं, हम ट्रंप के अंदाज को क्यों नहीं समझ पा रहे हैं.
आरएसएस नेता ने कहा कि ट्रंप उतने सीधे-सादे नहीं हैं, जैसा पूर्व में हमारा विचार था. वह इस मामले में साफ है कि वह कुछ भी कर रहे हैं वह अमेरिका की अर्थव्यवस्था और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कर रहे हैं.
राम माधव ने अफगानिस्तान युद्ध का जिक्र करते हुए याद दिलाया कि अमेरिका ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ भी हाथ मिलाया था. आज वह मुनीर के साथ भी वही कर रहे हैं, जो वह पहले मुशर्रफ के साथ कर रहे थे. कहा कि अमेरिका ने उस समय पाकिस्तान के आतंकवाद का समर्थन किया था.
राम माधव ने भाजपा- आरएसएस के बीच मतभेदों की अटकलें खारिज करते हुए एएनआई से कहा कि दोनों संगठन एक ही वैचारिक परिवार के अंग हैं. कहा कि ऐसी अटकलें विपक्ष द्वारा समय-समय पर लगाई जाती हैं. अगर किसी को कोई मुद्दा नहीं मिलता, तो RSS को बीच में लाया जाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment