Search

क्या यह सच नहीं...RSS-जनसंघ ने गिराई थी कर्पूरी ठाकुर की सरकार, समस्तीपुर दौरे पर कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना

Samstipur :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. यहां समस्तीपुर में वे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वहां और समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी.

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन!

आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद लगभग 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा।…

— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025

 

कांग्रेस का आरोप-ओबीसी आरक्षण लागू किया, इसलिए गिराई कर्पूरी ठाकुर की सरकार 

कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली के दौरे से पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और पूछा है कि क्या यह सर्वविदित तथ्य नहीं है कि अप्रैल 1989 में RSS और जनसंघ ने बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरा दी थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने ओबीसी आरक्षण लागू किया था.

 

STORY | Jan Sangh brought down Karpoori Thakur's govt in Bihar after he introduced OBC reservation: Cong jabs PM

Ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to the birthplace of socialist icon Karpoori Thakur, the Congress on Friday took a swipe at the PM and asked whether it… pic.twitter.com/x01h4jUEza

— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025

 

विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और राज्य में उनकी "संकटमोचक सरकार" ने संविधान के तहत अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, ओबीसी और अति पिछड़ों के लिए बिहार के 65% आरक्षण कानून को संरक्षण प्रदान करने के लिए कुछ नहीं किया.

 

जयराम रमेश बोले- डबल इंजन नहीं, ट्रबल इंजन की सरकार है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति विरोधाभासों से भरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 28 अप्रैल को कहा था कि जो लोग जातीय जनगणना की बात करते हैं, वे नक्सली सोच रखते हैं.

 

उन्होंने कांग्रेस की सोच को ‘अर्बन नक्सल’ कहा. असल में डबल इंजन की सरकार, ट्रबल इंजन की सरकार बन चुकी है जयराम ने यह भी तंज कसा कि एनडीए के पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है, इसलिए वह भावनाओं के सहारे चुनावी नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रही है.

 

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव जा रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री मोदी से 3 सवाल पूछे हैं। क्या यह सच नहीं है कि अप्रैल 1989 में RSS और जनसंघ ने कर्पूरी ठाकुर की राज्य सरकार को गिराया था... प्रधानमंत्री मोदी ने 28… pic.twitter.com/fpaqeLUb9v

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025

 

दो जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद करेंगे. इसके पश्चात वे बेगूसराय में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे बिहार में एनडीए की चुनावी मुहिम का शंखनाद करेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp