Deoghar : जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में बीते सप्ताह हुई डकैती मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस घटना में संलिप्त छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इनके पास से डकैती में प्रयुक्त स्कॉर्पियो, दो पिस्टल और लगभग आठ लाख रुपये की नकदी बरामद की है.
सीसीटीवी और लोकेशन से अपराधियों तक पहुंच
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले मिसरना गांव निवासी सीताराम मंडल के घर पर 8 से 10 की संख्या में डकैतों ने धावा बोला था और बड़े पैमाने पर जेवरातों की लूट कर फरार हो गए थे.
डकैती की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी लोकेशन के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन तक पहुंची.
गांडेय से स्कॉर्पियो और हथियार बरामद
पुलिस ने इस कार्रवाई में 6 संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और एक खिलौना पिस्टल के साथ-साथ डकैती की रकम में से करीब आठ लाख रुपये बरामद किए हैं. वहीं डकैती में इस्तेमाल की गई सफेद स्कॉर्पियो की बरामदगी सीमावर्ती जिला गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र स्थित चेंगरबाद गांव से हुई है.
अन्य अपराधियों की तलाश जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए संदिग्धों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस इस डकैती की घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment