Search

कांग्रेसजनों ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

Ranchi :  झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस भवन, रांची में मनाई गई. इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और झारखंड के सह प्रभारी डॉ. सिरिवेल्ला प्रसाद, आईसीसी पर्यवेक्षक सांसद फुलोदेवी नेताम, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और अन्य कांग्रेसजनों ने डॉ. राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

डॉ. राधाकृष्णन को महान दार्शनिक, लेखक और शिक्षाविद् बताया


प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने डॉ. राधाकृष्णन को महान दार्शनिक, लेखक और शिक्षाविद् बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन की जयंती 'शिक्षक दिवस' के रूप में भी मनाई जाती है और देश भर के शिक्षकों के कल्याण के लिए मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही सामाजिक बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है.

 

केशव महतो ने डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी और उनके बहुमुखी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग' की स्थापना राधाकृष्णन आयोग के प्रमुख अनुमोदनों में एक है. इसी आयोग द्वारा आज देश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उच्चतर शिक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp