Ranchi: मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन (जेएमएम नेता) प्रत्याशी हफीजुल हसन अंसारी की जीत पर प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से भाजपा नेताओं के बड़बोलेपन, अहंकारी और जनभावना को ठेस पहुंचाने वाले बयान आ रहे थे, चुनाव परिणाम उसी का जवाब है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जीत मिली, फिर 2021 में भी मधुपुर उपचुनाव में गठबंधन को जीत मिली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा धर्म और धनबल का इस्तेमाल चुनाव में करती है, उसका मुकाबला करने के लिए आज देशभर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरुरत है.
सिलेंडर बनाने, खाली सिलेंडर और ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को हो रही परेशानी के आरोप पर भी डॉ उरांव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह भी देखना चाहिए कि झारखंड से उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली समेत कई राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. झारखंड में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. सिर्फ सिलेंडर की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार वैक्सीन और इंजेक्शन और जीवनरक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेवारी से पीछे भाग रही है. जनता को यदि परेशानी हो रही है, तो भाजपा की गलत नीतियों की वजह से.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने मधुपुर व पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत पर जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि दोनों ही जगह भाजपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया. बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत का दूरगामी प्रभाव अगले लोकसभा चुनाव में दिखेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने येन-केन-प्रकारेण सरकारी तंत्र का भी दुरुपयोग कर बंगाल में सत्ता हथियाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी, बावजूद इसके जनता ने भाजपा की मंशा भांपते हुए उन्हें सबक सिखा दिया.
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और मधुपुर उपचुनाव का परिणाम सामने है. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को अपमानित किया. गठबंधन के साथी आजसू को धोखा दिया. उधार के दलबदलू उम्मीदवार से चुनाव लड़ने का काम किया नतीजा सामने है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को हार की हैट्रिक की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

Leave a Comment