New Delhi : लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सोमवार को वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान दिये गये जवाहर लाल नेहरू के मो अली जिन्ना के सामने झुक जाने वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. इस क्रम में कांग्रेस ने तीन सवाल दागे हैं.
Nehru is being accused of appeasement. But will the PM--the Master Distorian-- answer:
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 8, 2025
1. Which Indian leader formed a coalition in Bengal in the early 1940s with the person who moved the Pakistan resolution in Lahore in March 1940?
It was Syama Prasad Mookerjee.
2. Which…
कांग्रेस ने पूछा कि प्रधानमंत्री बतायें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी तथा जसवंत सिंह ने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की थी या नहीं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर यह सवाल पूछे हैं.
अपनें पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा कि पंडित नेहरू पर तुष्टिकरण के आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने में माहिर हैं, वे इन सवालों का जवाब देंगे क्या? .
जयराम रमेश ने कहा कि वह कौन-से भारतीय नेता थे, जिन्होंने 1940 के दशक की शुरुआत में बंगाल में उस व्यक्ति के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी, जिसने मार्च 1940 में लाहौर में पाकिस्तान प्रस्ताव पेश किया था? जयराम रमेश ने खुद इसका जवाब देते हुए कहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी.
जयराम रमेश का पूछा कि वह कौन से भारतीय नेता थे जिन्होंने जून 2005 में कराची में जिन्ना की खुलकर तारीफ की थी? जवाब लाल कृष्ण आडवाणी. वह कौन-से भारतीय नेता थे जिन्होंने अपनी 2009 में प्रकाशित पुस्तक में जिन्ना की प्रशंसा की थी? जवाब: जसवंत सिंह.
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में दावा किया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए मुस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम् के टुकड़े किये गये. कांग्रेस वंदे मातरम् के बंटवारे पर झुक गया. कांग्रेस एक दिन भारत के बंटवारे के लिए झुक गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment