Ranchi : कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में ‘मतदाता बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. पार्टी का कहना है कि हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है और कोई भी संस्था या एजेंसी उसे यह अधिकार नहीं छीन सकती.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि बिहार में कई जगह लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की शिकायतें मिली हैं. ऐसी स्थिति झारखंड में न हो, इसके लिए कांग्रेस ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है. हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल एजेंट लगाए जा रहे हैं, जो मतदाता सूची की जांच करेंगे और किसी गड़बड़ी की जानकारी पार्टी को देंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा करना है. अगर किसी का वोट छीना गया तो यह लोकतंत्र पर सीधा हमला होगा.कमलेश ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव में कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार सोमेश कुमार सोरेन के समर्थन में पूरी ताकत से काम कर रही है. सभी नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सक्रिय हैं.
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस मजबूत रहेगी तो देश मजबूत रहेगा. उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार आम जनता, दलितों और पिछड़ों का सबसे बड़ा अधिकार है और इसे बचाना सभी की जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन ताकतों के खिलाफ लड़ रही है, जो देश में भेदभाव और नफरत फैलाना चाहती हैं. कांग्रेस का लक्ष्य है कि हर नागरिक बिना डर और भेदभाव के अपने वोट का इस्तेमाल कर सके और देश का लोकतंत्र सुरक्षित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment