Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली देश में लोकतंत्र को बचाने का महत्वपूर्ण और निर्णायक प्रयास है.
उन्होंने दावा किया कि यह रैली न सिर्फ व्यापक जनसमर्थन जुटाएगी, बल्कि चुनाव आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवालों को लेकर पूरे देश में एक बड़ा संदेश भी देगी.
अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 300 टाना भगतों के दल को रवाना करने से पहले मीडिया से बात करते हुए तिर्की ने कहा कि रैली से लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि चुनाव प्रक्रिया किस तरह प्रभावित की जा रही है और किस प्रकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर वोट चोरी को संरक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद भी आयोग की ओर से निष्पक्ष जांच के प्रति कोई तत्परता दिखाई नहीं दे रही, जबकि सरकार आयोग के पक्ष में खड़ी होकर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है.
रैली में शामिल होने के लिए टाना भगत अपने पारंपरिक वाद्य-यंत्रों के साथ रांची से दिल्ली रवाना हुए. तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर बंधु तिर्की ने विदा किया. इसके अलावा तिर्की, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह भी आज शाम ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment