Search

पाकुड़ रेलखंड पर ट्रेन हादसा कराने की साजिश, पटरी पर रखा था 90 किलो लोहा, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार


Pakud: पाकुड़-बड़हरवा रेलखंड पर तिलभीटा स्टेशन के पास कुमारपुर में असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पलटाने की साजिश रचीं. आरोपियों ने 90 किलो के रेल का टुकड़ा रेलवे ट्रैक पर रखकर ट्रेन हादसा कराने की साजिश रची थी. लेकिन उस समय वहां से गुजड़ने वाली गुड्स-ट्रेन के ड्राइवर ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ट्रेन को रोककर बड़े हादसे को टाल दिया. इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.


इस मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) व गवर्मेंट रेल पुलिस (GRP) और स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोयला चोरी के लिए रेलखंड पर लोहा रखकर ट्रेन की  आवाजाही में बाधा डालने की कोशिश की. आरोपियों ने बताया कि 6 जनवरी की रात तिलभीटा स्टेशन के पास कुमारपुर में कोयला चोरी की और 10 जनवरी को एलसी गेट नंबर 41/सी के पास रेल ट्रैक पर रेल का टुकड़ा रखा था.


4 आरोपी गिरफ्तार

•    यार मोहम्मद शेख उर्फ जोकर, 29 वर्ष, ग्राम रानीपुर, थाना पाकुड़
•    राहुल शेख, 27 वर्ष, ग्राम रानीपुर, थाना पाकुड़ 
•    नजमी शेख, 33 वर्ष, ग्राम कुमारपुर, थाना पाकुड़ 
•    असब्बर शेख, ग्राम रानीपुर, थाना पाकुड़, कोयला चोरी में शामिल


पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इस साजिश का उद्देश्य ट्रेन हादसा कर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना था. उन्होंने बताया कि यार मोहम्मद और उसका सहयोगी अरमान अंसारी उर्फ कालू ने योजना बनाई और उसे अंजाम दिया. RPF और GRP की त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा रेल हादसा टल गया. पुलिस ने सभी चोरों आरोपियों को रेलवे कोर्ट साहिबगंज में पेश किया. जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp