Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय में आज संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र सक्रिय रूप से शामिल हुए. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि “संविधान केवल देश की शासन-प्रणाली का ढांचा नहीं है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है, जो हर नागरिक को अधिकार, सम्मान और सुरक्षा प्रदान करता है. यह हमारी स्वतंत्रता की भावना, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय चरित्र का जीवंत प्रतीक है.
कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. सुदेश कुमार साहू ने कहा कि संविधान देश की एकता, लोकतंत्र और न्याय का मजबूत आधार है. उन्होंने बताया कि संविधान नागरिकों को अधिकार देता है, साथ ही कर्तव्य निभाने की प्रेरणा भी देता है.
मानविकी संकाय की अध्यक्ष प्रो. अर्चना कुमारी दुबे ने कहा कि भारत का संविधान केवल अपनी विशालता में महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इसकी विचारधारा और मानवीयता इसे विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधानों में से एक बनाती है.
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष नूपुर सिन्हा और संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. राहुल कुमार ने भी संविधान की महत्ता, उसके आदर्शों और समकालीन समाज में उसकी उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया और राष्ट्रीय एकता तथा नागरिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. यह संविधान दिवस कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया.
इस अवसर पर कॉलेज के डीएसडब्ल्यू डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमेश कुमार, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. सुनीति नायक सहित सभी विभागों के अध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment