Search

संविधान राष्ट्र की प्रगति,सामाजिक न्याय व जनकल्याण का प्रमुख मार्गदर्शक :  राज्यपाल

Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि हमारा संविधान न केवल विश्व का सबसे विशाल लोकतंत्र है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति, सामाजिक न्याय और जनकल्याण का प्रमुख मार्गदर्शक भी है.  इसके आदर्शों को अपनाकर ही हम एक सशक्त, समतामूलक और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं.

 

गंगवार ने सभी से आह्वान किया कि वे संविधान प्रदत्त मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व को अपने जीवन व आचरण में आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने बुधवार को  कोल्हान विश्वविद्याल के दीक्षांत समारोह में भारत के संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कराया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राध्यापक, उपाधि धारक विद्यार्थी व शोधार्थी सहित अन्य उपस्थित थे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp