Search

राय रेलवे स्टेशन पर 84 साल से नहीं बना फुट ओवरब्रिज, संजय सेठ का वादा भी अधूरा

Ranchi : धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राय रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज (FOB) नहीं होने से यात्रियों की सुरक्षा लगातार खतरे में बनी हुई है. स्थापना के 84 वर्ष बाद भी स्टेशन पर पूर्ण एफओबी का निर्माण न होना स्थानीय स्तर पर चिंता और नाराजगी का विषय बना हुआ है.

 

राय स्टेशन को कोयलांचल क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन माना जाता है. NTPC टंडवा, मगध, आम्रपाली, संघमित्रा व चंद्रगुप्त परियोजना में कार्यरत बड़ी संख्या में कर्मचारी इसी स्टेशन का उपयोग करते हैं. स्टेशन पर कुल 9 ट्रैक हैं, लेकिन केवल पुराने समय का आधा-अधूरा फुट ओवरब्रिज मौजूद है, जो सभी ट्रैक को नहीं जोड़ता.

 


रात के समय बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों के लिए स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है. कई बार यात्री ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ चुके हैं और पूर्व में कई लोगों की जान भी जा चुकी है.ग्रामीणों ने कई बार पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल कार्यालय को पत्र लिखकर पूर्ण फुट ओवरब्रिज की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

 

केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद रांची सांसद व रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने चुनाव से पहले आश्वासन दिया था कि राय स्टेशन पर शीघ्र फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा. लेकिन यह वादा पिछले छह वर्षों से अधूरा ही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और निराशा है.

 

 

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp