Guwahati : असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या पर लगातार कार्रवाई हो रही है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य से अवैध बांग्लादेशियों को लगातार बाहर किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के समर्थक विपक्षी दल इसीलिए उनका विरोध कर रहे हैं.
बेचारे भटक गए थे, उन्हें उनकी राह दिखाई और उनके घर भेज दिया।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 2, 2025
Often a certain section of people forget where there original home is and wander on this side of the border but being a gracious nation, we PUSH them BACK.
24 Bangladeshis have been PUSHED BACK today.
Happy journey! pic.twitter.com/UWgr3qmcj4
Assam CM Himanta Biswa Sarma tweets, "...We have pushed back another 13 illegal infiltrators, who were apprehended in Barpeta, back to Bangladesh. We will keep a strong eye and ensure every illegal infiltrator is pushed back." pic.twitter.com/RxaYwAQnI1
— ANI (@ANI) September 3, 2025
हिमंत बिस्व सरमा ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए एक्स पर कुछ महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि बेचारे भटक गये थे, उन्हें राह दिखाई और उनके घर भेज दिया. हिमंत ने लिखा, अक्सर कुछ लोग यह भूल जाते हैं कि उनका असली घर कहां है.
वे सीमा के इस तरफ भटक कर आ जाते हैं. एक दयालु राष्ट्र होने के नाते हम उन्हें वापस भेज देते हैं. आज 24 बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट में लिखा, हमने बारपेटा में पकड़े गये 13 अन्य अवैध घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेज दिया है. हम कड़ी नज़र रख रहे हैं. सुनिश्चित किया जायेगा कि हर अवैध घुसपैठिए को वापस भेजा जाये.
बता दें कि हिमंत बिस्व सरमा ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि कुछ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने यहां आधार कार्ड बनवा लिये हैं. लेकिन वे अब मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करा पायेंगे. असम में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का कोई चांस नहीं है.
हिमंत बिस्व सरमा ने जानकारी दी कि ज्यादातर घुसपैठिये सुबह लगभग 5 बजे पकड़े गये. लेकिन सुबह 9 बजे से पहले ही उन्हें वापस भेज दिया गया. असम सीएम ने कहा कि बांग्लादेश से लोग भारत भाग कर आ रहे हैं क्योंकि शेख हसीना सरकार के बाद पड़ोसी देश में गरीबी बढ़ गयी है. ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की जुगत में लगे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment