Jadugora: यूसिल की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूरों रविवार को बागजाता माइनस इम्प्लाइज यूनियन के नेता मंगल महाली ,चंद्राई हांसदा, राम मार्डी को अगुवाई में रात्रि भत्ता, मेडिकल सुविधा, उपस्थिति बोनस, साप्ताहिक छुट्टी, राष्ट्रीय छुट्टी, पे होली डेज छुटी , अर्जित छुट्टी, समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
श्रमायुक्त के यहां न्याय के लिए गुहार लगायेंगे मजदूर
इस बाबत ठेका मजदूर नेता मंगल महाली कहा कि यूसिल की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट बीते 22 सालों से चल रही है. बीते दो सालों से यूसिल प्रबंधन के संरक्षण में ठेका मजदूरों का श्रम कानूनों में मिले हक छीने जा रहे हैं.आलम यह है रात्रि भत्ता , आकस्मिक छुटी , मेडिकल सुविधा से भी यूसिल के ठेका मजदूर वंचित हैं. उनकी मांगे कंपनी प्रबंधन जल्द सुने अन्यथा यहां के मजदूर श्रमायुक्त के यहां न्याय के लिए गुहार लगायेंगे. करीबन 300 ठेका मजदूर अपनी मामूली सुविधा मुहैया कराने को लेकर बीते दो सालों से संघर्ष कर रहे हैं. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment