Ranchi : प्रदेश कांग्रेस बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा में अपनी ताकत झोंकेगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस कोटे के मंत्री, विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष,. प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता मंगलवार की सुबह बिहार के लिए रवाना हुए.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान प्रदत्त मताधिकार की सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से नवादा जिले में “वोटर अधिकार यात्रा” में शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मानना है कि यह यात्रा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है और इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा.
क्या है वोटर अधिकार यात्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की है. यह 16 दिवसीय यात्रा लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 20 से अधिक जिलों से गुजरेगी. यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर करना और चुनाव आयोग से स्वच्छ मतदाता सूची की मांग करना है.
क्या है यात्रा का उद्देश्य
मतदाता सूची में हेराफेरी को उजागर करना
चुनाव आयोग से स्वच्छ मतदाता सूची की मांग करना
नागरिकों को "वोट चोरी" रोकने और चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग करने के लिए प्रेरित करना
ये प्रमुख रूप से रहे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, उप नेता राजेश कच्छप, विधायक रामचंद्र सिंह, भूषण बाडा, नमन विकसल, सोनाराम सिंकू, रविंद्र सिंह, सतीश पॉल मुजनी, केदार पासवान, जयशंकर पाठक, ज्योति सिंह माथारू, किशोर सहदेव, आलोक दुबे, शांतनु मिश्रा, एम. तौसीफ, अभिलाष साहू, अमरेंदर सिंह, विनय सिंह, विनय सिन्हा, दीपू कमल ठाकुर, अजय जैन, अजय सिंह, रविंद्र वर्मा, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, अरुण साहू, विनोद कुशवाहा, मुन्ना सिंह, प्रमोद दुबे, राकेश किरण महतो, चंद्रशेखर दास, सचिदा चौधरी, सत्यनारायण सिंह, धनंजय तिवारी, विजय चौबे , विनय उरांव, सतीश केडिया, ईश्वर आनंद नरेश वर्मा, जवाहर महता सहित सैकड़ों नेतागण उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment