Search

बिहार में कोरोना विस्फोटः हाईकोर्ट खुद लेगा ऑक्सीजन की जानकारी

Patna: बिहार में कोविड मरीजों के इलाज में हो रही कथित कोताही की निगरानी अब पटना हाईकोर्ट खुद से करेगा. पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह व न्यायाधीश मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने शुक्रवार को बिहार में कोरोना मरीजों के इलाज में आ रही दिक्कतों के मामले पर सुनवाई की.

रजिस्ट्रार को ई-मेल आईडी बनाने का निर्देश

इस दौरान कोविड मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार के वर्क प्लान को अस्पष्ट बताते हुए हाईकोर्ट की एक ईमेल आईडी बनाने का रजिस्ट्रार को निर्देश दिया. जिसपर बिहार के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने की जानकारी दी जा सकेगी.

मीडिया के माध्यम से इस ई-मेल आईडी का प्रचार करने को कहा

पटना हाईकोर्ट की इस ईमेल आईडी पर सूचना संबंधित अस्पताल प्रशासन देगा. इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से उस जिले के जिलाधिकारी को तत्काल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा जाएगा.

दो दिनों के अंदर स्पेशलिस्ट मेडिकल टीम भेजने का निर्देश

बिहार सरकार ने शुक्रवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ऑक्सीजन, बेड आदि की उपलब्धता पर अपनी कार्ययोजना अदालत में पेश की थी. जिस पर सुनवाई कर रहे न्यायधीशों ने नाखुशी जाहिर की. खंडपीठ ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो दो दिनों के अंदर मेडिकल विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर बिहार भेजे, जिसका नेतृत्व उप महानिदेशक या उससे ऊपर के अधिकारी करेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp