Search

बाघमारा प्रखंड के हरिणा बाजार में कोरोना विस्फोट, कोविड संक्रमित 24 मरीज मिलने से हड़कंप

Dhanbad: जिले के बाघमारा प्रखंड अंतगर्त हरिणा बाजार में बुधवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां कोविड के 24 संक्रमित मरीज मिले हैं. आचनक बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. संक्रमित मरीजों की सूचना पर बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति, बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरिणा बाजार पहुंचे. फिलहाल सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस से जिला कोविड अस्पताल रेफर कर दिया है.

कोविड के 24 संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरिणा में कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. जहां लोगों की कोरोना जांच की गई थी. आज जांच रिपोर्ट आने के बाद इतनी अधिक संख्या में संक्रमित मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. हरिणा में चार कोविड संक्रमित मरीजों की मौत भी पहले हो चुकी है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp