Lagatar Desk
शाम की न्यूज डायरी (16 अप्रैल) में पढ़ें, वैज्ञानिकों के दावे से दुनिया दहशत में है. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हवा में भी तेजी फैलता है कोरोना. मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने यह कह कर लोगों की चिंता बढ़ा दी है कि अगले 15 दिन में क्या होगा, यह कोई कह नहीं सकता. देश के कौन-कौन नेता कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. Opinion में पढ़ें - चुनाव चाहिये या जिंदगी. इसके अलावा दिन भर की 18 खबरें व वीडियो