Lagatar Desk : कोरोना वायरस का दूसरा स्टेड अब पूरे देश में फैल चुका है. पिछले कई दिनों से आने वाले आंकड़े अपने पूराना रिकॉर्ड तोड़ रहे है. आंकड़े इतनी तेजी से बढ़ रहे है कि लोगों में डर घर कर जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नये मरीज सामने आये है. जब कि मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे में 1185 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है
देश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. कई राज्यों के अस्पताल में मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रही है. अस्पतालों में बेड के साथ- साथ डॉक्टरों और कर्मियों की भी कमी हो जा रही है. लगातार कोरोना मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर भी पॉजिटिव हो जा रहे है. मरीज बेड़ के लिए भटक रहे है. लेकिन उन्हे बेड़ नहीं मिल रहा है और मौत हो जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को पूरे देश में 2,17, 353 नये मरीज आये है. जबकि 1185 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते दिनों 17 हजार मामले सामने आ रहे है.जबकि 100 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. आकंड़ों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने वीकेंड़ कर्फ्यू का ऐलान किया है. जहां शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. जहां जरूरी सेवा को छोड़ कर अन्य सेवा को बन रखने का निर्णय लिया गया है.
कई राज्य आज कर सकती है फैसला
देश के अन्य राज्य भी कोरोना को लेकर सख्ती करने के मूड़ में दिख रही है. कई राज्यों में आज मुख्यमंत्री अपने-अपने सचिवों के साथ बैठक कर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.