NewDelhi : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद के संबंध में ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दिल्ली , राजस्थान आदि राज्य भी वैक्सीन की अपनी जरूरतों के लिए वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का फैसला कर चुके हैं.
गुरुवार को देश में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आये
बता दें, कोरोना संकट के बीच वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं की लगातार किल्लत देखने को मिल रही है. गुरुवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आये, 4120 लोगों की मौत हुई. देश संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,37,03,665 पहुंच गयी है. इस वायरस से अभी तक 2,58,317 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 37,10,525 लोगों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि वर्तमान में देश में भारत बायोटेक के स्वदेशी टीके कोवैक्सिन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ टीकों का इस्तेमाल हो रहा है.
हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
पिछले कुछ सप्ताह में हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में 12 मई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,07,058 थी. विज ने एक ट्वीट में कहा कि हरियाणा, राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की खरीदारी को लेकर वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगा, ताकि जल्द से जल्द राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा सके.