Palamu: उपायुक्त शशिरंजन और एसपी संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से कोरोना राहत परिवहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. झारखंड माटीकला बोर्ड के सदस्य और संत मरियम स्कूल मेदिनीनगर के चेयरमैन अविनाश देव ने मिनी बस को एम्बुलेंस के तर्ज पर सुविधायुक्त कर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप और मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने ये सराहनीय कदम उठाया है. सदर अस्पताल परिसर में चिकित्सकों की मौजूदगी में इस मिनी बस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर कोरोना के मरीजों की सेवा के लिए रवाना किया.
इस मौके पर उपायुक्त शशिरंजन ने कहा आपदा की स्थिति में मजबूत राष्ट्र के लिए आवाम का हांथ इसी तरह बढ़ना चाहिए. जैसे अविनाश देव ने बढ़ाया है. तब जाकर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से हम निज़ात पा सकते हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि, पुलिस पब्लिक के बीच इसी तरह समन्वय बना रहा तो किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सकता है. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से अविनाशदेव मौक़े पर मौजूद नहीं थे. उन्होंने संदेश दिया कि जरूरत पड़ने पर अन्य सुविधाएं जनहित में पूरी उर्जा के साथ लगाएंगे. अविनाश देव ने कहा वे जनता के साथ मिलकर काम करेंगे. जिससे निश्चित रूप से कोरोना भागेगा और पलामू जीतेगा.
उन्होंने कहा कि अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं जरूरत के हिसाब से मुहैय्या कराने की कोशिश करते रहेंगे. जबतक कोविड पूरी तरह से ख़त्म नहीं हो जाता कोरोना राहत परिवहन सेवा निरंतर जारी रहेगी. और वे सरकार के साथ मिलकर सहयोग करते रहेंगे. शिक्षा, चिकित्सा को लेकर हर हाल में हम गम्भीर हैं. ताकि दूसरे राज्यों के तुलना में हमारा झारखंड आगे रहे. अविनाश देव का ये सराहनीय कदम संसाधनों से परिपूर्ण लोगों के लिए एक संदेश है कि, जनहीत में नि:स्वार्थ भाव कैसे सेवा की जा सकती है. इस मौके पर डीडीसी, एसडीओ, डीपीएम एवं एमएमसीएच के प्रिंसिपल उपस्थित रहे.
Leave a Comment