Ranchi : शहर को अतिक्रमण मुक्त और जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से रांची नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 29 स्थित पहाड़ी टोला, गाड़ीखाना चौक मार्ग पर नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने विशेष अभियान चलाया.
प्रशासक महोदय के निर्देशानुसार चलाए गए इस अभियान के दौरान सड़क किनारे बने अवैध दुकानों और अतिक्रमणों को हटाया गया.राजकीयकृत हिन्दी बालक मध्य विद्यालय, पहाड़ी टोला की बाउंड्री वॉल से सटे छह अवैध दुकानों और अन्य अस्थायी संरचनाओं को निगम टीम ने तोड़कर हटाया.
इसके अलावा मुख्य मार्ग पर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दो ट्रकों पर ₹10,000-₹10,000 का जुर्माना लगाया गया. ट्रक मालिकों को भविष्य में सड़क पर पार्किंग न करने की सख्त चेतावनी दी गई.निगम अधिकारियों के अनुसार, पूर्व में इन दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अनुपालन न होने पर यह कार्रवाई की गई.
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी मालवाहक वाहनों को केवल रात 12:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक ही लोडिंग और अनलोडिंग की अनुमति है. निर्धारित समय के बाहर यह गतिविधि पाए जाने पर वाहन संचालक एवं मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.नगर निगम का यह अभियान आने वाले दिनों में भी शहर के विभिन्न इलाकों में जारी रहेगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment