Search

कॉसमोस यूथ क्लब का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं

Ranchi :   सर्कुलर रोड, लालपुर में आज शनिवार को कॉसमोस यूथ क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में विशेष रूप से जठरांत्र रोग (गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी) और हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक्स) से संबंधित बीमारियों की जांच की गई. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव मिश्रा और लिवर व गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिकेत कुमार ने सैकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया. 

Uploaded Image

 

ट्रस्ट कर रहा लगातार प्रयास : सुप्रियो

शिविर में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि कॉस्मोस यूथ क्लब लगातार आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए इस तरह के शिविर आयोजित कर रहा है. ट्रस्ट का लक्ष्य हर महीने अलग-अलग बीमारियों को केंद्र में रखकर निशुल्क जांच व परामर्श की सुविधा देना है. यह प्रयास समाज के कमजोर तबकों को राहत पहुंचाने का एक सराहनीय उदाहरण है.

Uploaded Image

 

समय पर जांच और परामर्श जरूरी

ट्रस्ट के फाउंडर ने कहा कि आज के समय में हड्डी, गठिया, लिवर और गैस संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं. खासकर बुजुर्गों में यह समस्या ज्यादा देखी जा रही है. समय पर जांच और परामर्श से इन्हें रोका जा सकता है. यह शिविर उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है.

 

आधुनिक तकनीक से लिवर की जांच

डॉ. अनिकेत कुमार ने बताया कि इस शिविर में लिवर की जांच के लिए फाइबरोस्कैन मशीन का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि यह मशीन आमतौर पर बड़े अस्पतालों में महंगी जांच के लिए प्रयोग होती है, लेकिन यहां आम जनता को यह सेवा पूरी तरह निशुल्क दी गई है. 

 

अन्य रचनात्मक सेवाएं भी

ट्रस्ट न सिर्फ स्वास्थ्य, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में भी सक्रिय है. यहां बच्चों के लिए गिटार, पेंटिंग और डांस क्लास जैसी रचनात्मक गतिविधियों की भी निशुल्क व्यवस्था की गई है. जांच शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विशेषकर बुजुर्ग और महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम समाज के लिए एक मिसाल है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp