Search

रांची में सहायक आचार्य (शिक्षक) भर्ती के लिए काउंसलिंग 19 को

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की 2023 वाली परीक्षा में पास और चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग जिले में 19 अगस्त को होगी.

 

यह काउंसिलिंग दो तरह के पदों के लिए है 

 

1  इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5)

2. स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8)

 

तारीख और जगह

तारीख : 19 अगस्त 2025

जगह : समाहरणालय भवन, ब्लॉक–A, कमरा G-14 और G-15, रांची

कुल उम्मीदवार : 111


 समय-सारणी

 

क्रमांक 1 से 50 (गणित एवं विज्ञान) – सुबह 10:00 बजे, जिला शिक्षा अधीक्षक का कार्यालय

क्रमांक 51 से 111 (गणित एवं विज्ञान) – दोपहर 2:30 बजे, जिला शिक्षा अधीक्षक का कार्यालय


 जरूरी बातें जो ध्यान रखें

 

1. जांच-पत्रक (फॉर्म) वेबसाइट से डाउनलोड कर भरकर लाएं.
2. सभी मूल शैक्षणिक और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के साथ, उनकी 2-2 सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लाएं.
3. सभी दस्तावेज 2 फोल्डर में,  जांच-पत्रक के क्रम में लगाएं.

4. फोल्डर के ऊपर अपना नाम, पिता का नाम, क्रमांक, कोटि और विषय लिखें.

5. समय पर पहुंचें, वरना काउंसलिंग का मौका छूट जाएगा.

6. व्हाट्सऐप, SMS और ईमेल से भी जानकारी भेजी गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp