Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों की खाली सीटों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण 23 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है.
प्रो जीपी सिंह नामांकन प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने जानकारी दी कि यह चरण केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों और श्रेणियों के लिए है जहां सीटें खाली हैं. उन्होंने बताया कि इस काउंसलिंग में कुल 73 सीटें उपलब्ध हैं जो विभिन्न विषयों में खाली पड़ी हैं.
विषयवार खाली सीटें इस प्रकार हैं:
बीएससी भूगोल – 12 सीट
बीएससी पर्यावरण विज्ञान – 03 सीट
बीएससी भौतिकी – 06 सीट
बीएससी गणित – 05 सीट
बीएससी रसायन विज्ञान – 03 सीट
बीए मास कम्युनिकेशन – 16 सीट
बीए हिंदी – 13 सीट
बीए सुदूर पूर्व भाषा (कोरियन) – 01 सीट
बीए सुदूर पूर्व भाषा (चीनी) – 05 सीट
बीए मानव विज्ञान – 05 सीट
बीए अर्थशास्त्र – 01 सीट
बीटेक मेटलर्जिकल एवं मटेरियल इंजीनियरिंग – 03 सीट
श्रेणीवार सीट वितरण:
SC: 33 सीटें
ST: 7 सीटें
OBC: 14 सीटें
EWS: 16 सीटें
UR: 3 सीटें
प्रवेश प्रक्रिया 10+2 (या समकक्ष) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन/काउंसलिंग शुल्क:
सामान्य/OBC/EWS: ₹800 (गैर-वापसी योग्य)
SC/ST: ₹400 (गैर-वापसी योग्य)
दिव्यांग/महिला (सभी श्रेणियाँ): ₹200 (गैर-वापसी योग्य)
महत्वपूर्ण तिथियां:
खाली सीटों की सूची जारी: 22 सितंबर 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 23 से 27 सितंबर 2025
पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची: 30 सितंबर 2025
दस्तावेज सत्यापन/काउंसलिंग: 6 अक्टूबर 2025
सीट आवंटन व शुल्क भुगतान: 9 अक्टूबर 2025 से
प्रो सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि काउंसलिंग के दौरान खाली सीटों की संख्या नामांकन रद्द या प्रतीक्षा सूची से होने वाले एडमिशन के कारण बढ़ या घट सकती है.
अधिक जानकारी के लिए:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाए अथवा संपर्क करें 9304953735 (समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment