Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पूरे प्रदेश में सरकार के संरक्षण में खुलेआम गौ तस्करी हो रही है. झारखंड और बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक गोवंश की तस्करी की जा रही है, जिसमें सत्तारूढ़ दलों के नेताओं से लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों तक की मिलीभगत है.
उन्होंने कहा कि रांची के पिठोरिया क्षेत्र में पिछले रविवार गौ तस्करी का विरोध करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने बहुसंख्यक समाज के एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. कल मैंने ग्रामीण एसपी से बातचीत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन तुष्टिकरण के कारण पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई से बच रही है. उन्होंने सीएम से कहा कि अगर दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भाजपा इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी.



Leave a Comment