Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्री में पदस्थापित विभिन्न स्तर के न्यायिक पदाधिकारियों को अब नए वाहन दिए जाएंगे. इसके तहत एक होंडा सिटी और चार मारूति सियाज खरीदे जाएंगे. ये वाहन महानिबंधक (रजिस्ट्रार जनरल),निबंधक (प्रशासन), निबंधक (निगरानी), निबंधक (स्थापना) और निबंधक (न्यायिक) के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में यह अनुशंसा की गई है. समिति में विकास आयुक्त, कार्मिक सचिव वित्त सचिव और योजना विकास के सचिव सदस्य हैं. की गई अनुशंसा में कहा गया है कि वाहनों की खरीद जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी.




Leave a Comment