Search

इंग्लिश बोलना सीख रहे हैं झारखंड में भाकपा माओवादी के नक्सली

Saurav Singh 
Ranchi : झारखंड में सक्रिय भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली इंग्लिश बोलना सीख रहे है. इस बात की पुष्टि झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुई है. गौरतलब है कि मंगलवार ( 5 सितंबर) को चाइनीज ग्रेनेड सहित 106 से अधिक अलग-अलग तरह के लैंडमाइंस और 350 से अधिक गोलियां मिली. इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बंकर से दो किताब बरामद की है. जिनमें इंग्लिश सीखने और इंग्लिश बोलने के दौरान होने वाली गलती के बारे में बताया गया है. पहला किताब का नाम है अंग्रेजी बोलना सीखे और दूसरा का इंग्लिश भाषा के एरर और मिस्टेक्स से कैसे बचे. पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-uproar-in-sadar-hospital-woman-accuses-doctor-and-nurse-of-using-casteist-words/">BREAKING

: सदर अस्पताल में हंगामा, महिला ने डॉक्टर और नर्स पर जातिसूचक शब्द के प्रयोग करने का लगाया आरोप 
इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-mlas-irfan-rajesh-and-vixal-appeared-in-speakers-court-sought-time-of-8-weeks/">BIG

BREAKING : स्पीकर कोर्ट में हाजिर हुए विधायक इरफान, राजेश और विक्सल, 8 हफ्ते का मांगा समय

बंकर में रखे गए थे विस्फोटक

झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चलाए जा रहे एंटी नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली थी. मंगलवार को अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को चाइनीज ग्रेनेड सहित 106 से अधिक अलग-अलग तरह के लैंडमाइंस और 350 से अधिक गोलियां मिली,नक्सलियों ने सामान बंकर में छिपाकर रखा था. जिनमें एक चाइनीज सिलेंडर ग्रेनेड, 35 चाइनीज ग्रेनेड, 3 चाइनीज कोन ग्रेनेड, 10 किग्रा के दो सिलेंडर बम, तीन किलो की 11 लैंडमाइन, दो किलो की सात लैंडमाइंस, एक किलो की छह लैंडमाइंस, पांच टीफिन बम, एक प्रेशर कुकर बम, 25 तीर बम, दो किलो अमोनियम नाइट्रेट, दो किलो यूरिया, अद्र्धनिर्मित बैरल ग्रेनेड लांचर, ड्रिल मशीन, 20 फीट अल्मुनियम सीट, पांच किलो नट बोल्ट, हैंडपंप सिलेंडर, एसएलआर की 350 गोलियां, 16 केन लैंडमाइंस, 3 प्रेशर लैंडमाइंस, 500 मीटर कोडेक्स वायर मिले थे.
इसे भी पढ़ें - आप">https://lagatar.in/aap-mp-sanjay-singh-tore-the-copy-of-lgs-legal-notice-in-the-press-conference-said-i-am-not-afraid/">आप

सांसद संजय सिंह ने LG के लीगल नोटिस की कॉपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ी…कहा, मैं डरने वाला नहीं हूं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp