Search

गाजा पर इजरायली हमले के विरोध में CPI ने गोमिया में किया प्रदर्शन

यूएन से इजरायल पर कार्रवाई की मांग

Bermo: गोमिया में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को फिलिस्तीनियों पर इजरायल के हमले को लेकर विरोध दिवस का आयोजन किया. गोमिया के साड़म में इस दौरान सीपीआई द्वारा फिलिस्तीन के पक्ष में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान CPI राज्य कार्यसमिति के सदस्य और ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय सचिव इफ्तेखार महमूद मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में इजरायल की दादागिरी में कमी नहीं आ रही है. इजरायल द्वारा रिहायशी इलाकों में हमले किये जा रहे हैं.

इजरायल पर लगे रोक

कहा कि 7 मई को मस्जिदे अक्सा के अंदर घुसकर गोलीबारी करना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. इजरायल पर रोक नहीं लगायी जाती हौ तो इससे विश्व शांति को खतरा हो सकता है. महमूद ने कहा कि इजरायल एक सभ्य समाज के लिए कलंक है. इजरायल को सबक सिखाना जरूरी है.

महमूद ने विश्व समुदाय और यूएन से मांग किया कि इजरायल पर कार्रवाई की जाय साथ ही फिलिस्तीन को उनकी जमीन वापस की जाय. इस अवसर पर CPI के अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव अनवर रफी, किसान सभा के नेता मौजी लाल महतो,  जीतू सिंह, खुर्शीद आलम, सुरेश प्रजापति, अशरफ अंसारी, दिलगर केवट, मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी, रविंद्र प्रजापति, कमाल वारसी और चैता भुईयां सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp