Ramgarh : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रामगढ़ में बुधवार को भूमि अधिग्रहण और मजदूर अधिकारों के मुद्दे पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. पार्टी नेताओं झारखंड की खनिज संपदा की लूट का भी आरोप लगाया. कहा कि भूमि बैंक रद्द कर गैर मजरुआ जमीन की रसीद चालू की जाए.
भ्रष्टाचार चरम पर है और डीएमएफटी फंड की लूट हो रही है. इस दौरान एसआईआर के नाम पर गरीबों एवं वंचित लोगों के नाम हटाने पर रोक लगाने की मांग की गई. धरना प्रदर्शन के माध्यम से बीडीओ मांडू को मुख्यमंत्री के नाम स्मारक पत्र भी सौंपा गया.
क्या है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मांगें
• भूमि बैंक रद्द कर गैर मजरुआ जमीन की रसीद अविलंब चालू किया जाए.
• गोला प्रखंड के भैरवा जलाशय से निकलने वाली नहर परियोजना में अधिग्रहीत जमीन को रद्द कर भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत अधिग्रहण किया जाए.
• कुज्जू दक्षिणी पंचायत के मल्हार टोला के जंगल में रहने वाले लोगों को वन अधिकार कानून के तहत जमीन दिया जाए.
• भूमिहीन लोगों को खेती के लिए ढाई एकड़ एवं घर बनाने के लिए 10 डिसमिल जमीन देने की गारंटी किया जाए.
• 60 वर्ष उम्र के सभी महिला-पुरुष किसानों को 10000 रुपए प्रतिमाह किसान पेंशन लागू किया जाए.
• सभी बेरोजगार नौजवानों को 10000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता लागू किया जाए.
• महिला समूह एवं किसानों का 1 करोड रुपए तक के कर्ज को माफ किया जाए.
• माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के मनमानी पर रोक.
• झारखंड आंदोलनकारी को हर घर में एक नौकरी 10% आरक्षण .
• वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन मे बढ़ोतरी कर 5000 रुपए प्रतिमाह के 10 तारीख तक देने की गारंटी.
• जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा प्रति व्यक्ति एक किलो अनाज की कटौती पर रोक
• कोयला बालू पत्थर के अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाए.
• लेबर कोड वापस लिया जाए.
ये रहे मौजूद
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, अनिरुद्ध कुमार, कयूम मलिक, नेमन यादव, डॉ बीएन ओहदार, घनेनाथ चौधरी, चितरंजन महतो, नारायण प्रजापति, कमालुद्दीन अंसारी, तेज नारायण करमाली, संजीत भुईया, मनोज महतो, चंद्रभानु प्रताप, पोखन महतो, छोटू इस्लाम, संतोष महतो, गोपाल ओहदार, बाबूलाल महतो, नंदन मोहाली, कौशल महतो, बाबूलाल महतो, बचन महतो, इजराफिल अंसारी, दुखन महतो, कर्म मांझी, कालीचरण मांझी, राजकिशोर बेड़िया, अविनाश बिटिया, मेवा लाल प्रसाद यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष धूलेश्वर महतो, वीरू महतो, टेजन महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment