Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने संविधान दिवस पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर समेत संविधान निर्माताओं को याद किया है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि देश का संविधान हमें समानता, समता, न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर एकजुट करता है.
यह सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि एक ग्रंथ है. एक प्रगतिशील, समावेशी और न्यायपूर्ण देश की आधारशिला है. इस दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि संविधान के आदर्शों को आत्मसात कर हर नागरिक तक विकास, सम्मान और हक-अधिकार की पहुंच सुनिश्चित हो. उन्होंने सभी संविधान दिवस की शुभकामनाएं भी दी.
दूसरे पोस्ट में सीएम ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को भी याद किया है. कहा है कि न वीर शहीदों के अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण को सभी देशवासी सदैव याद रखेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment