Khunti : जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के चूरगी गांव के पास बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर लौह अयस्क लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त गया और उसमें भीषण आग लग गई. इस घटना में ट्रक चालक जिंदा जल गया. जबकि उपचालक बुरी तरह से झुलस गया.
जानकारी के मुताबिक, ट्रक ओडिशा से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. तभी चूरगी गांव के पास मुख्य मार्ग पर ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि ट्रक चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और केबिन के अंदर जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई.
वहीं उप चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे किसी तरह रेफरल अस्पताल, तोरपा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी तक मृत चालक और घायल उप चालक की पहचान नहीं हो सकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment