Search

भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक शुरू, हड़ताल को लेकर चर्चा

 Ranchi :  भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक आज शुरू हुई. बैठक रांची स्थित पुराने विधान सभा हॉल में हुई. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से आये कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया.

 

बैठक में 9 जुलाई को होने वाली हड़ताल को लेकर चर्चा हुई. हड़ताल को पूरे राज्य में सफल बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में जनसंगठन को मजबूत बनाने और संगठन का तेजी से विस्तार की रणनीति बनाई गयी.

 

बैठक गीत मंडल, हलधर महतो और रवींद्र भुइयां(3 सदस्यीय अध्यक्ष मडंल) कीदेख रेख में हुई.  बैठक में राज्य सचिव मनोज भक्त, विधायक विनोद कुमार सिंह, शुभेन्दु सेन, विधायक बबलू महतो, राजकुमार यादव, RD मांझी, सीताराम सिंह, भुनेश्वर केवट, मोहन दत्ता, विंदा पासवान, जयंती चौधरी,सुषमा मेहता, देवकी नंदन वेदियां सहित राज्य के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp