Ranchi : राजधानी रांची में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से मनाया गया. झंडोत्तोलन राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने किया. इस मौके पर शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. 100वें वर्षगांठ पर केक काटकर मिठाइयां बांटी गईं.
महेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में हुई थी, आज 26 दिसंबर 2025 को 100वें वर्षगांठ के अवसर पर संकल्पित हैं कि जिस तरह से पार्टी को पूर्वजों ने शोषण के खिलाफ लड़ते हुए अपनी शहादत दी. उनके सपनों को जाया नहीं जाने देंगे. मौके पर पार्टी के सभी लोगों ने मिलजुल कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
वक्ताओं ने क्या कहा
• पार्टी ने देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.
• देश की संपदाओं को पूंजीपतियों के हवाले करने के खिलाफ आवाज उठाई.
• पार्टी के पूर्वजों ने जुल्म और अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जिंदगी दी.
• पार्टी आगे भी मजदूर, छात्र, नौजवानों की आवाज बनेगी.
ये रहे मौजूद
किरण कुमारी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह, विजय कुमार लाल, सुनील कुमार सिंह, मोहम्मद मोइनुद्दीन, लव कुश, विजय कुमार ओझा, विनय कुमार ओझा, फरजाना फारुकी, आदिल खान, सुशांतो मुखर्जी, छुमो उरांव, यहशाम प्रवीण, इम्तियाज खान, फिरोज आलम, साजिदानंद मिश्रा बाटुल, राजेश कुमार, अब्दुल कलाम, रसीदी मोहम्मद, मुफ्ती अजहर कासमी, जयंत पांडे, प्रिया झा,इसाक अंसारी, उत्तम उरांव, शिवनारायण सिंह, डॉ चंदन, निरंजन भारती सहित कई लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment