Search

झारखंड में नकली व प्रतिबंधित दवाओं पर नकेल : CID ने दिया विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश

Ranchi :  झारखंड में नकली और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए राज्य के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने एक अहम निर्देश जारी किया है. सीआईडी आईजी ने सभी जिले के डीसी और एसपी को तत्काल प्रभाव से एक विशेष संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

 

यह कार्रवाई मुख्य रूप से हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका (W.P. (PIL) No-6691 of 2025, सुनील कुमार महतो बनाम झारखंड राज्य व अन्य) के संदर्भ में की जा रही है. इस याचिका में राज्य में अवैध रूप से नकली दवाओं और नियंत्रित व प्रतिबंधित दवाओं के वितरण में अनियमितता का मुद्दा उठाया गया है.

विशेष अभियान चलाने का निर्देश

सीआईडी द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ड्रग इंस्पेक्टर और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम तत्काल गठित की जाए. पांच दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर जिले में स्थित सभी औषधि प्रतिष्ठानों (थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और मेडिकल दुकानें) की व्यापक जांच की जाए. इस दौरान स्टॉक पंजी का मिलान, खरीद एवं बिक्री दस्तावेजों का सत्यापन और विशेष रूप से नियंत्रित दवाओं के संदर्भ में बिना चिकित्सीय सलाह के बिक्री की जांच करने का निर्देश दिए गए हैं.

 

अनियमितता पर होगी कानूनी कार्रवाई

निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इस विशेष अभियान के संबंध में की गई कार्रवाई का रिपोर्ट जल्द से जल्द सीआईडी को सौंपना अनिवार्य है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp