Search

जहानाबाद में क्रेन ने तीन को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर

तीनों नाबालिग बाइक पर थे

Jehanabad: जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में एक अनियंत्रित क्रेन ने तीन नाबालिगों को कुचल दिया. इसमें दो की मौत हो गयी. घटना इलाके के मनियावां गांव के पास की है. इसमें एक नाबालिग की हालत गंभीर है.

मिली जानकारी के अनुसार मनियावां गांव के तीन नाबालिग एक बाइक पर जहानाबाद की ओर जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित क्रेन से बाइक की भिडंत हो गयी. इसमें 12 वर्षीय रवि कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरे 13 वर्षीय रोहित कुमार को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल जहानाबाद भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उसे जल्द ही पटना रेफर कर दिया. लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. तीसरे की हालत चिंताजनक है. उसका इलाज चल रहा है.

क्रेन चालक फरार

घटना के बाद क्रेन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही काको थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने कहा कि दुर्घटना में दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे. दोनों अपने एक दोस्त के साथ सरकारी राशन लाने गए थे. सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में क्रेन के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया. इससे तीनों क्रेन की चपेट में आ गए.

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp