Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में अब अपराध छिपाने के लिए नया अपराध गढ़ना सरकार और सिस्टम की आदत बन चुकी है. धनबाद के कोयले के काले साम्राज्य में ईडी की हालिया कार्रवाई ने कई चौंकाने वाले सबूत उजागर किए हैं.
लेकिन सबसे खतरनाक बात यह है कि कोयले की काली कमाई से लाल हो रहे कुछ “शीर्ष पुलिस अधिकारी” द्वारा कोयला माफियाओं को उनके कुछ जमीनी गुर्गों को “हमेशा के लिए खत्म” करने का “टारगेट” दिया गया है.
ईडी को बेहद सतर्क रहना चाहिए
ईडी को बेहद सतर्क रहना चाहिए. यहां सच बोलने वाले का नहीं, सच दबाने वाले का राज चलता है. जब सत्ता, सिस्टम और माफिया एक ही धुरी पर घूमने लगें, तो न्याय का गला घोंटना महज औपचारिकता रह जाती है. कहा कि जानकारी मिल रही हैं कि ईडी जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उन्हीं की हत्या की साजिश रची जा रही है, ताकि सच बाहर न आ सके.
अपराधियों को पकड़ने के नाम पर “सबूतों का एनकाउंटर” कराने का खेल पहले भी इस राज्य में खेला गया है. झारखंड एक ऐसे अपराधी डीजीपी को देख चुका है जिस पर सुपारी लेकर एनकाउंटर तक करवाने का आरोप सत्ताधारी दल तक के लोग भी लगा चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment