Search

पटना में अपराधी बेलगाम, मनेर थाना के नजदीक स्वर्ण कारोबारी को मारी गोली

Lagatar Desk :  बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि अब आम लोग थाना क्षेत्र के आसपास भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं.  ताजा मामला पटना से सटे मनेर इलाके से सामने आया है. यहां शुक्रवार की शाम ज्वेलरी व्यवसायी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. 

 

#WATCH मनेर(पटना): कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना पर मनेर एसएचओ रजनीश कुमार ने बताया, "काजी मोहल्ला में एक व्यक्ति को तीन लोगों ने रोक कर हाथापाई की और गोली मार दी। बाजू में गोली लगी है। घटनास्थल पर FSL टीम पहुंचकर जांच कर रही है। CCTV फुटेज से तीनों आरोपियों की पहचान… pic.twitter.com/Y1WdUn6WtP

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2026

 

दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान हमला

जानकारी के अनुसार, रसूलपुर निवासी ज्वेलरी कारोबारी संजय कुमार सोनी दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे. जैसे ही वह मनेर थाना से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

 

बाजू में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल संजय सोनी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. 

 

अपराधियों की पहचान के लिए खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

इधर घटना की सूचना पाकर मनेर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. मनेर एसएचओ रजनीश कुमार ने बताया कि काजी मोहल्ला में एक व्यक्ति को तीन लोगों ने रोक कर हाथापाई की और गोली मार दी. घटनास्थल पर FSL टीम पहुंचकर जांच कर रही है. 

 

रजनीश कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल तीन अपराधियों में से किसी की पहचान नहीं हो सकी है. अपराधियों की पहचान के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

 

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

घटनास्थल के बेहद पास पुलिस थाना होने के बावजूद अपराधियों का इस तरह बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद मनेर के कारोबारी वर्ग में भय और आक्रोश का माहौल है. लोग पुलिस गश्ती तथा सुरक्षा व्यवस्था की विफलता पर सवाल उठा रहे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp