Ramgarh : झारखंड में अपराधी महंगी गाड़ियों में पुलिस, न्यायालय और प्रशासन का फर्जी बोर्ड लगाकर बेखौफ घूम रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब रामगढ़ पुलिस ने कोर्ट में हंगामा करने वाले पांडे और श्रीवास्तव गिरोह के कुख्यात शूटर रियाज अंसारी, कुमार शिवेंद्र सहित अन्य की गाड़ियों को जब्त किया.
अपराधी बीच रास्ते में पकड़े न जाएं, इसलिए वे अपने वाहन पर फर्जी बोर्ड लगाकर चलते थे. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि अपराधी अपनी गाड़ियों में एक दूसरे से बात करने के लिए फोन का इस्तेमाल कम और वॉकी टॉकी का उपयोग ज्यादा करते हैं. अपराधियों की गाड़ियों से पुलिस को महंगी वॉकी-टॉकी और फर्जी नंबर प्लेट मिले हैं.
गौरतलब है कि रामगढ़ सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को गैंगस्टर रियाज अंसारी व शिवेंद्र शर्मा के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. दोनों गुटों के बीच जमकर धक्का-मुक्की व मारपीट हुई थी. इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
कोर्ट में तांडव मचाने के बाद अपराधी भाग ना जाएं, इसलिए पुलिस ने सभी रास्तों को जाम कर दिया था. साथ ही उनकी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया था. इस बात ती जानकारी एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment