Search

हजारीबाग के केरेडारी में अपराधियों ने दो लोगों की मारी गोली

Hazaribagh : जिले के केरेडारी प्रखंड में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मारी है. यह घटना केरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ पर पतरा पुल के पास आज बुधवार की सुबह घटी है. गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से एक युवक को सीने में गोली है. दोनों घायलों को तुरंत केरेडारी सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है. दोनों घायल बड़कागांव थाना क्षेत्र के लुरुंगा गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर  पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है.

 

तीन दिन में तीसरी बड़ी आपराधिक वारदात

बता दें कि हजारीबाग में तीन दिन में तीसरी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया है.  दो दिन पहले, हजारीबाग टाउन स्थित एक ज्वेलर्स दुकान के सामने 6 से 7 राउंड फायरिंग की गयी थी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई थी. बीती रात बड़कागांव प्रखंड के जोराकाठ गांव में अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी, हाईवा समेत सात वाहनों में आग लगा दी थी. साथ ही, मौके पर मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी. वहीं आज  केरेडारी में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp