Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने 14 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाकर संगठन की अभूतपूर्व शक्ति और जनविश्वास का प्रमाण दिया है. यह उपलब्धि समर्पित कार्यकर्ताओं की निष्ठा, सेवा और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
भाजपा की मजबूत नींव
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया में कहा कि भाजपा परिवार के स्तंभ हमारे बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बंधुओं और सभी सदस्यों को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की दृढ़ इच्छाशक्ति से भाजपा ‘अंत्योदय’ और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को निश्चित ही साकार करेगी.
भाजपा की भविष्य की योजनाएं
भाजपा की इस उपलब्धि से स्पष्ट है कि पार्टी आने वाले समय में भी अपने संगठन को मजबूत बनाने और जनहित के मुद्दों पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा की मजबूत नींव और समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तैयार है.
Leave a Comment