Search

ममता बंगाल को बांग्लादेश और हेमंत झारखंड को बंगाल बनाना चाहते : गिरिराज सिंह

Ranchi :  केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते समय उन्होंने झारखंड सरकार और बंगाल सरकार पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन झारखंड को बंगाल बनाना चाहते हैं.  जबकि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं.

 

चंपाई सोरेन का जेएमएम छोड़ भाजपा में आने का फैसला एकदम सही

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंपाई सोरेन का झारखंड मुक्ति मोर्चा  (जेएमएम) से नाता तोड़ भाजपा में शामिल होने का फैसला एकदम सही है. इससे झारखंड को बंगाल बनने से रोका जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर लालू परिवार की एंट्री को नकार देगी और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

 

झारखंड में उद्योग को बढ़ावा देने की बनाई गई है योजना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में तसर और कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है. रांची के नगड़ी में इनडोर तसर की खेती की पहल की गई है और जल्द ही बड़े पैमाने पर कपड़ा उद्योग स्थापित करने की योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास कर रहा है. देशभर में नए एमबीबीएस कॉलेज स्थापित हो रहे हैं और मेडिकल की सीटें भी बढ़ाई जा रही हैं. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp