Search

झारखंड में 10 साल से बंद खातों में करोड़ों रुपये बिना दावेदार पड़े

Ranchi : झारखंड के अलग-अलग बैंकों में कुल 1,490 करोड़ रुपये ऐसे खातों में पड़े हैं जिनका पिछले 10 साल से कोई उपयोग नहीं हुआ. ऐसे 38 लाख से ज्यादा खातों को बैंक ने बिना दावेदार मानकर इसकी जानकारी RBI को भेज दी है.

 

सबसे ज्यादा पैसा SBI के खातों में निष्क्रिय पड़ा है- करीब 530 करोड़ रुपये. बैंक ऑफ इंडिया में 408 करोड़ रुपये लंबे समय से बिना दावा किए रखे हुए हैं.

 

कई लोग अपने बैंक खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट की जानकारी परिवार वालों को नहीं बताते. इसी कारण उनके न रहने या भूल जाने पर इन पैसों पर कोई दावा नहीं हो पाता और रकम सालों तक बंद पड़ी रहती है.

 

RBI ने ऐसे खातों की जानकारी अपने ‘उद्गम/उदयन’ पोर्टल पर उपलब्ध कराई है, ताकि लोग आसानी से पता कर सकें कि कहीं उनका या उनके परिवार का पुराना खाता तो निष्क्रिय नहीं पड़ा. SLBC झारखंड के अधिकारी के मुताबिक, ये रकम 10 साल से बिना दावे के पड़ी है और इसे जल्द ही RBI को सौंप दिया जाएगा.


किस बैंक में कितनी रकम बिना दावेदार पड़ी (करोड़ रुपये)

एक्सिस बैंक – 20

बैंक ऑफ बड़ौदा – 50

केनरा बैंक – 89

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 4

डीसीसीबी बैंक – 8

एचडीएफसी बैंक – 6

आईडीबीआई बैंक – 7

इंडियन बैंक – 103

इंडियन ओवरसीज बैंक – 25

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक – 105

पंजाब एंड सिंध बैंक – 122

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp